मुजफ्फरनगर। शासन के आदेशों के तहत को पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया। इस दौरान जनता की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना गया और उनके शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।महिला अपराधों से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल ‘क्विक रिस्पॉंस टीम (महिला विंग)’ को मौके पर भेजा गया। जनसुनवाई के दौरान प्रशासनिक पारदर्शिता और जनसमस्याओं के त्वरित समाधान पर जोर दिया गया।

















