मुजफ्फरनगर के जिला अधिकारी गजेंद्र कुमार (वित्त एवं राजस्व) ने जनपद के सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वे उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, लखनऊ के पत्र संख्या 318/23-आपदा मित्र/पीसीटी/2025-26 दिनांक 23 मई 2025 के अनुपालन में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। पत्र के अनुसार, 24 दिसंबर 2024 को आयोजित राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की 8वीं शासी निकाय की बैठक के दौरान माननीय प्रधानमंत्री द्वारा यह निर्देशित किया गया था कि सभी एनसीसी स्वयंसेवकों, पुलिसकर्मियों, अर्द्धसैनिक बलों, सीएपीएफ, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा अन्य आपदा प्रतिक्रिया कर्मियों के लिए ‘सचेत ऐप’ का उपयोग अनिवार्य किया जाए। इसके साथ ही, प्रदेश में प्रशिक्षित या प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे ‘आपदा मित्रों’ के लिए भी इस ऐप को अनिवार्य रूप से डाउनलोड कर उपयोग में लाने की अपेक्षा की गई है।इस क्रम में सभी विभागाध्यक्षों से अपेक्षा की गई है कि वे अपने अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों तथा आपदा प्रबंधन से जुड़े समस्त व्यक्तियों को ‘सचेत ऐप’ डाउनलोड करने और नियमित उपयोग हेतु प्रेरित करें। यह ऐप आपात स्थितियों के दौरान त्वरित सूचना, सतर्कता और समन्वय स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगा। साथ ही, यह भी अनुरोध किया गया है कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए, जिससे आपदा के समय बेहतर तैयारियों और प्रभावी प्रतिक्रिया को संभव बनाया जा सके। यह पहल आपदा जोखिम को कम करने और जनमानस की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

















