मुज़फ्फरनगर में सड़क सुरक्षा माह के तहत सघन वाहन चेकिंग अभियान, 852 वाहनों की जांच में कई उल्लंघन उजागर.

मुज़फ्फरनगर में सड़क सुरक्षा एवं यातायात माह-नवम्बर 2025 के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा जिलेभर में बड़े स्तर पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का संचालन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी यातायात रविन्द्र प्रताप सिंह और यातायात प्रभारी राकेश कुमार के नेतृत्व में किया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना, यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना था। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगाए गए चेकिंग प्वाइंट्स पर कुल 852 वाहनों की गहन जांच की गई। जांच के दौरान कई तरह के उल्लंघन सामने आए, जिन पर नियमानुसार कार्रवाई की गई।

चेकिंग में सबसे अधिक मामले बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने के मिले, जिनकी संख्या 114 रही। इसके अलावा बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने वाले 31 लोग पकड़े गए। बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाने के 21, बिना बीमा 12 और बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के 19 वाहन मिले। यातायात पुलिस ने तीन सवारी बैठाकर दोपहिया चलाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की, जिनकी संख्या 39 दर्ज की गई। वहीं नो पार्किंग में वाहनों को खड़ा करने के 11 मामले पाए गए। मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए वाहन चलाने वाले 8 चालकों को भी पकड़ा गया।

नो ई-रिक्शा जोन में 29 ई-रिक्शा चलते मिले, जिन पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। चार पहिया वाहन बिना सीट बेल्ट के चलाने के 21 मामले और वाहन के शीशों पर काली फिल्म लगाने के 3 उल्लंघन भी सामने आए। इसके अलावा गलत दिशा से वाहन चलाने वाले 19, नाबालिग द्वारा वाहन चलाने के 3 और गलत नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने के 21 मामले दर्ज किए गए। सभी मामलों में मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में चालान जारी किए गए।सिर्फ चालान कार्रवाई तक ही अभियान सीमित नहीं रहा। सर्दियों में कोहरे के कारण कम दृश्यता से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। गन्ना ढुलाई में लगे किसानों की भैंसा-बुग्गियों, ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रकों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए, जिससे रात के समय ये वाहन दूर से आसानी से दिखाई दे सकें। रिफ्लेक्टर टेप लगाने से सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाएं काफी हद तक कम होती हैं, खासकर ग्रामीण और हाइवे क्षेत्रों में।

अभियान के अंत में यातायात पुलिस ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दें। पुलिस ने स्पष्ट कहा कि शराब पीकर वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय धैर्य रखें, दोपहिया पर हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाएं, तीन सवारी न बैठाएं और वाहन के सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें।यातायात पुलिस ने नागरिकों को यह संदेश दिया कि जिम्मेदार चालक बनकर न केवल अपनी बल्कि दूसरों की जान भी सुरक्षित रखी जा सकती है। सड़क सुरक्षा माह के दौरान ऐसे जागरूकता और चेकिंग अभियानों का उद्देश्य जनपद में सुरक्षित एवं अनुशासित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts