पुण्यतिथि मे याद किये गये लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल.

बाँदा। जिला कांग्रेस कार्यालय इंदिरा गांधी सभागार में भारत रत्न,प्रथम ग्रह मंत्री,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने माल्यार्पण करते हुए सरदार वल्लभ भाई जी को महान स्वतंत्रता संग्राम का योद्धा एवं महान राष्ट्रभक्त बताते हुए कहा कि हमें अपने महान नेता के आदर्श एवम दर्शन को आगे बढ़ाना है हम नही भूल सकते कि किस तरह उन्होंने देश को एक सूत्र में बांधने के लिए सभी रियासतों को अखण्ड भारत में मिला लिया।यह फैसला सशक्त नेतृत्व छमता वाले सरदार वल्लभ भाई ही ले सकते थे।हमें उनके बताए रास्ते पर चलते हुए देश के लिए प्रतिबद्ध रहना है एकता अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए काम करते रहना है। श्रद्धाजंलि समारोह में कार्यालय प्रभारी शिव बली सिंह,के पी सेन,सलीम सुमेरपुरी, छेदीलाल धुरिया, कृष्ण कुमार, शब्बीर सौदागर, अशरफ रम्पा, नाथूराम सेन,अली बक्स,वारिस अली,सुखदेव गांधी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts