ISBT देहरादून गैंगरेप में रोडवेज के पांचों आरोपियों की जेल में होगी शिनाख्त, 15 साल की नाबालिग से हुई थी दरिंदगी

देहरादून के आईएसबीटी परिसर में गैंगरेप की शिकार नाबालिग लड़की जेल में आरोपियों की शिनाख्त करेगी। पटेलनगर थाना पुलिस ने इसके लिए आवेदन किया, जिस आधार पर कोर्ट ने शिनाख्त परेड कराए जाने का आदेश दे दिया।12 अगस्त की रात आईएसबीटी परिसर में करीब 15 वर्षीय किशोरी से पांच लोगों ने रोडवेज बस के अंदर गैंगरेप किया था। आरोपी अनुबंधित बस का ड्राइवर धर्मेंद्र कुमार, रवि कुमार, रोडवेज ड्राइवर राजपाल, कंडक्टर देवेंद्र और कैशियर का काम करने वाला कंडक्टर राजेश कुमार सोनकर जेल में बंद है।

एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपियों की शिनाख्त परेड कराई जानी है। इसके लिए कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। अब जिला प्रशासन से एक मजिस्ट्रेट जेल जाकर इस कार्रवाई को पूरा करेंगे। जेल में पांच आरोपियों के साथ उनकी जैसी कद-काठी के 15 लोग खड़े किए जाएंगे, जिनमें से पीड़िता को पहचान करनी होगी।

गर्भधारण से जुड़ी जांच दो बार आई नेगेटिव

दून अस्पताल के गायनी विभाग में भर्ती गैंगरेप पीड़िता में गर्भधारण से जुड़ी जांच दो बार नेगेटिव आ गई है। गायनी की डॉक्टरों ने अफसरों से इस बाबत चर्चा की है। हर दो दिन बाद खून की जांच कराई जा रही है।

बुधवार को भी एक रिपोर्ट आनी बाकी है। अस्पताल के अफसर रोजाना व्यक्तिगत रूप से डॉक्टरों से इलाज के बारे में समन्वय बनाए हुए हैं। बाल अधिकार संरक्षण आयोग, पुलिस और सीएमओ कार्यालय को भी सूचना दी जा रही है। सूत्रों ने बताया कि डॉक्टर ‘वेट एंड वॉच’ की स्थिति में हैं। अभी किसी सटीक फैसले पर पहुंचने में एक या दो दिन लग सकते हैं। पीड़िता की हालत भी स्थित बनी हुई है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts