10 मिनट पर गाजा पर बम बरसा रहा इजरायल, धुएं में समाया गाजा,

इजरायल-हमास के बीच अभी जंग जारी है. 7 अक्टूबर को इस जंग की पहली बरसी थी. इजरायल के वर्तमान मूड को देख कर तो नहीं लगता है की वह जंग को खत्म करना चाहता है. ऐसा लग रहा है कि वह हमास को नामो निशान मिटाने की कसम खाया है. पिछले एक साल में एक भी दिन दिन ऐसा नहीं गुजरा होगा जब इजरायल ने गाजा और फिलिस्तीन बॉर्डर पर अटैक नहीं किया हो.आपको बतातें चलें कि न्यूज18 इंडिया की टीम फिलहाल, गाजा बॉर्डर पर है. मंगलवार को टीम ने बॉर्डर पर पूरा दिन बिताया और वहां के नजारे दिल की धड़कनों को बंद करने वाले थे. टीम ने बताया कि गाजा पट्टी के बाशिंदे हर वक्त बमों की जद में रहते हैं. हर 10 मिनट पर एक बड़ा धमाका हो रहा है. गाजा का आसमान काले धुएं के गुबार से पट जा रहा है. यहां की धरती पर इजरायली टैंक के गोले बरसा रहे हैं तो आसमान से उनके लड़ाकू विमानों के बम मौत बनकर बरस रहे हैं.

जश्न मनाती है इजरायल की जनता
एक साल पहले जंग की इबारत लिखी गई. जब हमास ने इजरायल पर अटैक किया था. इजरायल हर गिरते बम का यह कहकर समर्थन करता है कि हमारे 1200 लोगों की जान एक झटके में चली गई थी. पिछले साल 7 अक्टूबर शनिवार की काली सुबह को हम कैसे भूल सकते हैं. हमास के हजारों रॉकेट के हमलों ने सुबह सोते बेकसूर इजरायलियों मौत की नींद सुला दिया. हमास के सैकड़ो लड़ाकों ने बॉर्डर के पास म्यूजिक फेस्ट में तारबंदी काटकर पर हमला किया. बॉर्डर के पास के किबुत्ज बेरी (एक चहारदीवारी के अंदर पीढ़ियों से एक साथ रहने वाले सैकड़ों लोगों के परिवार) को तबाह कर दिया, सैकड़ो लोगों की जान ले ली. सैकड़ो को बंधक बना लिया. हम हमास से इस हमले का बदला ले रहे हैं.

हमसा ने ही उकसाया है
उनके उकसावे के बाद हमारे हमले का जवाब बम के धमाके के रूप में उनके कानों को सुकून देता है. हालांकि, गाजा पट्टी के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह दावा किया गया कि इजरायल के हमले में अब तक लगभग 42000 लोगों की जान गई है. इनमें से ज्यादातर निर्दोष बच्चे हैं या फिर महिलाएं हैं. गाजा पट्टी के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक घायलों की संख्या एक लाख के पार चली गई है.

रेत का गुबार छा जा रहा है
न्यूज़ 18 इंडिया की टीम जब गाजा इजरायल बॉर्डर पर पहुंची तो उसे समय भी हमले लगातार चल रहे थे. एक तरफ जमीन से टैंक गाजा पट्टी के अंदर जा रहे थे तो ऊपर से हवाई हमले हो रहे थे. जब टैंक गाजा पट्टी की तरफ बढ़ रहे थे तो रेत का गुबार आसमान में छा जाता था और जब बम गिरते थे तो काले धुएं से पूरा आसमान भर जाता था.

 जमीन और आसमान दोनों ओर से हमला
इजराइल का दावा है कि वह हमास के आतंकियों के हाइड आउट में जमीन और आसमान दोनों तरफ से कोऑर्डिनेटेड अटैक कर हमला कर रहा है और हमास के आतंकियों को खत्म कर रहा है. गाजा-इजरायल बॉर्डर पर ऐसा नहीं लगता कि आने वाले इजरायल युद्ध खत्म करने की मूड में है. इजरायल ने पूरी तैयारी से गाजा बॉर्डर पर न केवल तीन स्तर की फेंसिंग की है बल्कि मिलिट्री बेस भी बनाए हैं. टैंकों का जमावड़ा है, सेना की बड़े पैमाने पर तैनाती है. फिलहाल इजरायल पीछे हटने के मूड में नहीं है. यह जंग अभी और लंबी खींचेगी.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts