Search
Close this search box.

इजराइल ने गाजा के सेफ जोन में बरसाए बम,

एक साल से जारी युद्ध में इजराइल लगातार गाजा पट्टी पर बमबारी कर रहा है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि पिछले 24 घंटे में गाजा पर हुए इजराइली हमलों में 48 फिलिस्तीनी मारे गए और 201 घायल हुए.खान यूनिस के पास नासिर अस्पताल के निदेशक आतिफ अल-हौत के अनुसार, इजराइली सुरक्षा बलों ने गाजा के अल-मवासी में सेफ जोन पर फिर से बमबारी की है, जिसमें कम से कम 21 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हमले में कई महिलाएं और बच्चे जलकर राख हो गए.

हमले में हमास लीडर मारा गया- IDF

वहीं इजराइली सेना का दावा है कि अल-मवासी इलाके में उसके हमले में कई फिलिस्तीनी लड़ाके मारे गए, जिनमें हमास का सीनियर लीडर ओसामा गनीम भी शामिल है. IDF के अनुसार, ‘ओसामा गनीम पर गाजा के लोगों पर दबाव बनाने और हमास के खिलाफ खतरों का पता लगाने का जिम्मा था.इजराइली सेना का कहना है कि गनीम ने हमास के क्रूर तरीकों को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें मानवाधिकारों का उल्लंघन करते हुए कठोर नागरिक पूछताछ करना, हमास का विरोध करने वाले संदिग्ध निवासियों को दबाना और LGBTQ+ समुदाय के नागरिकों को सताना शामिल है.

युद्ध के बीच उत्तरी गाजा में भयावह स्थिति

आईडीएफ का कहना है कि उसने हमले में नागरिकों को होने वाले नुकसान को कम करने के लिए कई कदम उठाए, जिसमें सटीक गोला-बारूद, हवाई निगरानी और अन्य खुफिया जानकारी का उपयोग करना शामिल है. दरअसल हिजबुल्लाह के साथ सीजफायर के ऐलान के बाद गाजा पट्टी के कई क्षेत्रों में इजराइली हमले तेज़ हो गए हैं. नॉर्थ गाजा में स्थिति लंबे समय से काफी भयावह बनी हुई है. आरोप है कि इजराइली सेना गाजा पट्टी के उत्तर में जमीन पर हर किसी और हर चीज को निशाना बना रही है.

इजराइली सेना ने अस्पताल पर किया हमला

अलजज़ीरा की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को इजराइली सेना ने कमाल अदवान अस्पताल पर एक बार फिर हमला किया है. इजरायली ड्रोन के हमले में अस्पताल के अंदर इलाज करवा रहे नागरिकों के एक समूह को निशाना बनाने का आरोप है. वहीं बेत लाहिया शहर में भी एक आवासीय इमारत को निशाना बनाया गया है, सूत्रों के अनुसार इस हमले में कम से कम 15 फिलिस्तीनी मारे गए हैं.

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद शुरू हुए गाजा युद्ध में अब तक कम से कम 44,580 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 105,739 घायल हुए हैं.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts