Search
Close this search box.

इजरायल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया

यरूशलम. इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया. यह हमला उसी वक्त किया गया जबकि हिजबुल्लाह के प्रमुख नसरल्लाह पेजर विस्फोटों के बाद भाषण दे रहे थे. इजरायल ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह के तकरीबन 150 रॉकेट को लॉन्च से पहले ही एयर स्ट्राइक से निशाना बनाया. इजरायली सेना ने ऑपरेशन को अंजाम देते हुए हिजबुल्ला के 30 के करीब लॉन्चरों और आंतकी ठिकानों को नष्ट कर दिया. दक्षिण लेबनान में इजरायल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों, और वेपन स्टोरेज फेसिलिटी को तबाह किया. इजरायली सेना ने गुरुवार को लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया ताकि हिजबुल्लाह की आतंकवादी क्षमताओं और बुनियादी ढांचे को कमजोर किया जा सके. आईडीएफ ने कहा कि दशकों से हिजबुल्लाह ने नागरिक घरों को हथियारबंद कर रखा है, उनके नीचे सुरंगें खोद रखी हैं और नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल किया है- जिससे दक्षिणी लेबनान युद्ध क्षेत्र में बदल गया है.

साथ ही इजरायल के लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकवादियों को निशाना बनाए जाने के बाद इजरायली रक्षा मंत्री ने युद्ध के ‘नए चरण’ की शुरुआत की घोषणा की है. सीरिया और लेबनान में हिजबुल्लाह द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले पेजर को कथित रूप से इजरायल ने निशाना बनाकर मंगलवार को विस्फोट किए. जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और करीब तीन हजार लोग घायल हुए. वहीं लेबनान में बुधवार को वॉकी-टॉकी और अन्य उपकरणों में हुए विस्फोट में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 450 से ज्यादा लोग घायल हुए. इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने बुधवार को सैनिकों से कहा कि ‘हम युद्ध के नए चरण की शुरुआत कर रहे हैं, जिसमें साहस, दृढ़ निश्चय और जिद की जरूरत होगी.

हिजबुल्लाह का बदला लेने का दावा
दूसरी ओर हिजबुल्लाह की कार्यकारी परिषद के प्रमुख ने वादा किया कि समूह मंगलवार को हुए पेजर विस्फोट हमले का कड़ा जवाब देगा. बेरूत में लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दूसरे दिन उपकरण विस्फोट के हमले के दौरान 25 लोगों की मौत हो गयी और 600 से ज्यादा लोग घायल हुए. इन हमलों के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. फिरास अबैद ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को हुए हमले में लोग गंभीर रूप से घायल हुए क्योंकि वॉकी-टॉकी में विस्फोट एक दिन पहले पेजर में हुए विस्फोट की तुलना में बड़ा था.

 

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts