गाजा के हॉस्पिटल में इजराइली सेना ने लगाई आग,

इजराइल सेना ने एक बार फिर गाजा के एक और हॉस्पिटल को निशाना बनाया है. शुक्रवार से इजराइली सेना हॉस्पिटल के आसपास के इलाकों बमबारी कर रही थी. अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल सेना ने शुक्रवार रात गाजा के कमाल अदवान हॉस्पिटल में रेड मारी और बाद में उसको आग के हवाले कर दिया.स्थानीय अधिकारियों ने इजराइल की इस कार्रवाई को ‘बर्बर’ बताया है. खबरों के मुताबिक कमाल अदवान के ज्यादातर वार्ड आग में जलकर खाक हो गए हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि इजराइली सेना ने कमाल अदवान हॉस्पिटल के डायरेक्टर हुसाम अबू सफिया सहित दर्जनों कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, जबकि सैनिकों की ओर से जबरन हॉस्पिटल खाली कराने के बाद कई मरीजों का क्या हुआ, यह अज्ञात है.

300 मरीज़ों को हॉस्पिटल से निकाला

कमाल अदवान हॉस्पिटल में करीब 300 मरीज एडमिट थे. इजराइल सेना ने पहले परिसर में हवाई हमला किया, इसके बाद हॉस्पिटल पर धावा बोल दिया और सारे मरीजों और स्टाफ को निकालने के बाद आग लगा दी. इनमें से कई मरीज लाइफ सेविंग इक्युपमेंट पर निर्भर थे, कड़ाके ठंड में उन सभी को खुले में छोड़ दिया गया. जिससे उनका जान को और खतरा बढ़ गया है.संयुक्त राष्ट्र के विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि इजराइल की ओर से गाजा के हेल्थ स्ट्रक्चर को ‘व्यवस्थित रूप से नष्ट करना’ हजारों फिलिस्तीनियों के लिए मौत की सजा है. फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए काम करने वाली UN एजेंसी UNRWA ने मानवीय सहायता की जल्द से जल्द मांग की है, क्योंकि गाजा में बच्चे ठंड से मर रहे हैं.

हमास इजराइल युद्ध

7 अक्टूबर 2023 से अब तक गाजा पर इजराइली हमलों में कम से कम 45,436 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 108,038 घायल हुए हैं. 7 अक्टूबर को हुए हमास के नेतृत्व वाले हमलों के दौरान इजराइल में कम से कम 1,139 लोग मारे गए थे और 200 से अधिक लोगों को बंदी बना लिया गया था.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts