जयपुर एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) और केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने मिलकर नशे के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है। मध्य प्रदेश-राजस्थान सीमा पर चित्तौड़गढ़ जिले के ओछडी टोल नाके पर एक आयशर ट्रक से 1.14 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य का 227 किलो 220 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया गया।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एजीटीएफ दिनेश एमएन ने बताया कि आरोपी श्यामलाल शर्मा (48) निवासी चित्तौड़गढ़ के सोनियाणा गांव का रहने वाला है। आरोपी पिछले 10 से 15 दिन पहले विशाखापट्टनम के जगदलपुर से गांजा लेकर लौटा था और राजस्थान में चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और पुष्कर में इसकी सप्लाई करने की योजना बना रहा था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी की निगरानी करीब एक महीने से चल रही थी। टीम ने तकनीकी मदद से रतलाम से ट्रक का पीछा किया और उसे ओछडी टोल नाके पर पकड़ लिया। तलाशी में ट्रक में सरसों की बोरियों और नर्सरी पौधों के नीचे अवैध गांजा पैकेट्स में छुपा मिला।
आरोपी ने पूछताछ में 10 से 15 बार मादक पदार्थों की तस्करी करना स्वीकार किया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। इस कार्रवाई में एजीटीएफ टीम, नारकोटिक्स ब्यूरो और पुलिस अधिकारियों की मेहनत शामिल रही।
विशेष भूमिका:
- कांस्टेबल गोपाल धाबाई व विजय सिंह
- सब इंस्पेक्टर प्रताप सिंह
- एएसआई बनवारी लाल
- पुलिस निरीक्षक राम सिंह नाथावत
इस अभियान से एजीटीएफ और पुलिस विभाग ने अपराध और मादक पदार्थों के तस्करी गिरोहों पर एक और करारा प्रहार किया है।