जयपुर में एक गंभीर हादसा हुआ, जिसमें रॉन्ग साइड से आ रहे एक वाहन ने करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से काफिले के वाहनों को टक्कर मारी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन चालक ने तीन वाहनों को टक्कर मारी, जिससे काफिले में बैठे पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस हादसे में ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी घायल हुए। वाहन ने बेरिकेडिंग को भी टक्कर मारी, जिससे हादसा और बढ़ गया। यह घटना जगतपुरा के NRI सर्किल पर हुई। मुख्यमंत्री ने तत्परता दिखाते हुए खुद घायल पुलिसकर्मियों को अपनी गाड़ी में बैठाकर महात्मा गांधी अस्पताल पहुँचाया। इसके बाद, उन्होंने जीवनेरखा अस्पताल जाकर पुलिसकर्मियों की कुशलक्षेम पूछी।