जालौन में एंटी करप्शन टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कानूनगो सहित तीन लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
इन तीनों को तहसील परिसर से घसीटते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी कानूनगो महिला से वारिश प्रमाण पत्र बनाने के लिए 30 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे। महिला ने इस मामले की सूचना झांसी एंटी करप्शन टीम को दी थी, जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।