जालौन: बासी खाना खाने से छात्राएं बीमार, एक की मौत

जालौन जिले के एट कोतवाली क्षेत्र स्थित कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय पिंडारी में रात का बासी खाना खाने से पांच छात्राएं अचानक बीमार हो गईं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडारी में भर्ती कराने के बाद, दो छात्राओं की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया।

इलाज के दौरान एक छात्रा की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गया। मामले की जांच के लिए पुलिस टीम ने विद्यालय का दौरा किया। वहीं, डीएम और एसपी समेत प्रशासनिक अधिकारी बीमार छात्राओं का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। मामले को लेकर प्रशासन द्वारा जांच जारी है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts