जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार के निर्देश पर और अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार के पर्यवेक्षण में, पुलिस उपाधीक्षक माधौगढ़ रामसिंह के कुशल नेतृत्व में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। थानाध्यक्ष रामपुरा संजीव कटियार और उनकी सहयोगी टीम, जिसमें सब-इंस्पेक्टर भरत सिंह, दिनेश यादव और आरक्षी शिवपाल, गीतम, कुलदीप, मोहित, चालक अख्तर शामिल थे, ने मिलकर मुकदमा अपराध संख्या 01/2025 धारा 303(2) और 317(2) के तहत बिजली चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी छौना मानपुरा की पुलिया के पास से हुई, जहां से 5 बंडल बिजली के तार और एक बुलेरो वाहन बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम बृजेश कुशवाहा, छोटे बाबू (निवासी एट) और बंटी बघेल (थाना गोहद, जिला भिंड) बताए जा रहे हैं।
पुलिस उपाधीक्षक माधौगढ़ रामसिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपनी पूरी टीम की कड़ी मेहनत और रणनीतिक प्रयासों को दिया।