बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। एनडीए और इंडिया गठबंधन जहां अपने-अपने प्रत्याशियों के चयन में उलझे हैं, वहीं प्रशांत किशोर की पार्टी ‘जन सुराज’ ने बड़ा दांव खेल दिया है। जन सुराज ने मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट से डॉ. एके दास को अपना उम्मीदवार घोषित कर मुकाबले को रोचक बना दिया है। डॉ. दास एक लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय रहे हैं। उनकी साफ-सुथरी छवि और जनसंपर्क की मजबूत पकड़ से जन सुराज को उम्मीद है कि वह पारंपरिक दलों के समीकरणों को चुनौती देंगे।
इस कदम से न सिर्फ एनडीए और महागठबंधन में रणनीतिक मंथन तेज होगा, बल्कि शहरी वोटरों पर असर डालने की होड़ भी बढ़ेगी। मुजफ्फरपुर सीट पर अब त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना बन गई है, जिससे वोटों का बिखराव तय माना जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पीके की यह रणनीति बड़े दलों की राह में रोड़े अटका सकती है। जन सुराज के इस फैसले से साफ है कि पार्टी अब सिर्फ अभियान तक सीमित नहीं, बल्कि मैदान में उतरकर सीधी चुनौती देने को तैयार है।