जन सुराज ने जारी की पहली सूची, 51 प्रत्याशी मैदान में; प्रशांत किशोर के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस बरकरार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियों के बीच प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इस पहली सूची में कुल 51 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं। पार्टी ने लंबे विचार-विमर्श और संगठनात्मक बैठकों के बाद यह सूची जारी की है, जिसमें विभिन्न सामाजिक, आर्थिक और क्षेत्रीय पृष्ठभूमि से आने वाले लोगों को टिकट दिया गया है। हालांकि, जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) के खुद चुनाव मैदान में उतरने को लेकर सस्पेंस बरकरार है। सूत्रों के मुताबिक, इस पर अंतिम फैसला एक से दो दिन में लिया जा सकता है।

जन सुराज की जारी सूची में युवा, महिलाएं, किसान नेता, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी गई है। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि उसका मकसद पारंपरिक राजनीति से हटकर जनता से जुड़ी नई राजनीतिक संस्कृति को स्थापित करना है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि जन सुराज केवल सत्ता पाने का नहीं, बल्कि बिहार में विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के नए मॉडल को लागू करने का आंदोलन है।

पार्टी की रणनीति के अनुसार, आगामी कुछ दिनों में दूसरी और तीसरी सूची भी जारी की जाएगी। जन सुराज का फोकस इस बार उन सीटों पर है जहां जनता बदलाव की तलाश में है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बिहार की राजनीति में यह कदम एक नए समीकरण की शुरुआत कर सकता है, क्योंकि प्रशांत किशोर ने पिछले दो वर्षों में राज्य के लगभग हर जिले में जनसंवाद यात्राएं कर संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत किया है।

वहीं, पीके के चुनाव लड़ने को लेकर सस्पेंस से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। यदि वे स्वयं चुनाव लड़ते हैं, तो यह पार्टी के लिए एक बड़ा मनोबल साबित हो सकता है और जन सुराज को अतिरिक्त ऊर्जा मिल सकती है। फिलहाल, पार्टी समर्थक उत्साहित हैं और इसे जन सुराज की औपचारिक राजनीतिक शुरुआत मान रहे हैं। बिहार की राजनीति में जहां जेडीयू, राजद और भाजपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबले की चर्चा है, वहीं जन सुराज के उतरने से मुकाबला और दिलचस्प हो गया है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts