झांसी जिले के मऊरानीपुर क्षेत्र के लहचूरा थाना अंतर्गत धमनापायक गांव से एक घटना सामने आई है। प्राथमिक विद्यालय में अभिभावकों के साथ चल रही प्रबंधन समिति की बैठक के बाद ग्राम प्रधान कृपेंद्र पटेल ने प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार के कक्ष में जाकर उनके साथ मारपीट की।
उन्होंने प्रबंधन समिति और छात्र उपस्थिति रजिस्टर फाड़ दिया।
ग्राम प्रधान ने धमकी दी कि उन्हें प्रबंधन समिति का अध्यक्ष न बनाने पर प्रधानाध्यापक को जान से मार देंगे। घटना के बाद डरे हुए प्रधानाध्यापक और स्कूल स्टाफ ने लहचूरा थाने में ग्राम प्रधान के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई और न्याय की मांग की है।