मुजफ्फरनगर, 5 दिसंबर: जाट महासभा के अध्यक्ष धर्मवीर बालियान के नेतृत्व में जाट समाज के पदाधिकारियों ने संभल प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि सम्भल में मस्जिद सर्वे के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थरबाजी और गोलीबारी कर माहौल खराब करने की कोशिश की गई। प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के हरसंभव प्रयास किए, लेकिन उपद्रवियों ने कानून को ताक पर रखते हुए कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को चोटिल कर दिया और आगजनी भी की। इस घटना में कई स्थानीय नागरिकों की जान भी गई।

ज्ञापन में जाट समाज ने कहा कि कुछ पार्टियां अनावश्यक रूप से प्रशासनिक कार्यवाही पर सवाल उठाकर जाति विशेष (जाट समाज) के अधिकारियों को बदनाम कर रही हैं। इनमें सीओ अनुज चौधरी, जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है, को भी निशाना बनाया जा रहा है।जाट महासभा ने मुख्यमंत्री से मांग की कि उपद्रवियों की पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए और स्वच्छ छवि वाले अधिकारियों की प्रतिष्ठा को धूमिल होने से बचाया जाए। साथ ही, समाज ने चेतावनी दी कि अगर उनके अधिकारियों के खिलाफ बेबुनियाद बयानबाजी नहीं रुकी, तो महासभा सड़क पर उतरकर विरोध करेगी। इस मौके पर कई समाज के नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

















