थानाभवन में महाशिवरात्रि पर शिवालयों में गूंजे जयघोष, भक्तों ने किया जलाभिषेक

शामली के थानाभवन नगर में महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं ने शिवालयों में जलाभिषेक कर भक्तिभाव से भगवान शिव की आराधना की। सुबह होते ही शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और ओम नमः शिवाय के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

कस्बे के जस्सूवाला मंदिर, कचोरी नाथ मंदिर, दयाल आश्रम, पंचतीर्थ आश्रम, घंटों वाला मंदिर, अग्रवाल कॉलोनी देवी मंदिर और देवी भवन मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, भांग, धतूरा, गंगाजल, दूध और फल अर्पित कर अपनी मनोकामनाएं मांगी। मंदिरों में उमड़ी भीड़ को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही, जिससे श्रद्धालु शांतिपूर्ण ढंग से पूजा-अर्चना कर सके।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts