मुजफ्फरनगर के सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज, गांधी कॉलोनी में ग्रामीण समाज विकास केंद्र और शमा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बालिकाओं के लिए जर्सी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष रीना पवार और समाजसेवी नीरज राणा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में बालिकाओं को स्वस्थ रहने के लिए योग करने और लक्ष्य प्राप्ति के लिए मेहनत करने की प्रेरणा दी गई। ग्रामीण समाज विकास केंद्र के गजेंद्र सिंह ने बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबर 1098 और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं के खिलाफ जागरूकता फैलाने पर भी जोर दिया।
समाजसेवी विकास पवार ने स्वामी दयानंद सरस्वती के जीवन से प्रेरणादायक बातें साझा कीं। शमा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील मलिक ने समाज में सहयोग और एकजुटता को राष्ट्रीय विकास का आधार बताया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य ने अतिथियों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया और कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन गौरव मालिक ने किया।
इस अवसर पर परालीगल वालंटियर धनीराम, बाल कल्याण समिति सदस्य संदीप राठी, समाजसेवी राकेश ढींगरा, गजेंद्र राणा, शिक्षक और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।