झमाझम बारिश से अलवर में जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कों पर भरा पानी, नाले उफान पर

अलवर में हुई करीब दो घंटे की मूसलाधार बारिश ने शहर को पानीपानी कर दिया। करीब 80 मिमी बारिश के चलते शहर की सड़कें दरिया में तब्दील हो गईं। कालीमोरी रोड, एसएमडी चौराहा, अंबेडकर चौराहा, जिला अस्पताल, चूड़ी मार्केट सहित कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गई। कॉलोनियों और बाजारों की सड़कें पानी में डूब गईं, जिससे आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आवासीय क्षेत्र अपनाघर शालीमार में घरों में पानी घुस गया। नाले उफनने से गंदा पानी सड़कों पर गया और आवागमन प्रभावित हुआ। नगर निगम की तैयारियों की पोल खुल गई। हालांकि सागर जलाशय में पानी की अच्छी आवक से राहत की उम्मीद भी जगी है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts