झांसी : धुंआ उठने पर इन्डिका कार में लगी भीषण आग, चालक ने बचाई जान

झांसी, जिले के टहरौली क्षेत्र के बंगरी बंगरा में एक इन्डिका कार में अचानक धुंआ उठने लगा। चालक आदित्य गुप्ता, जो गुरसराय से अयोध्यापुरी कालोनी झांसी जा रहे थे, ने तुरंत गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर दी और अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी से बाहर कूद गए। देखते ही देखते गाड़ी में भीषण आग लग गई। सड़क पर आग लगने के कारण राहगीर इसे देखकर दूर से ही निकलने से कतरा रहे थे। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कार में लगी आग पर काबू पाया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts