झांसी जिले के थाना लहचूरा क्षेत्र के खरका माफ में जमीनी रंजिश के चलते ग्राम प्रधान और उनके सहयोगियों ने 50 से 55 वर्ष के गोविंददास अहिरवार पर लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित 7 लोगों के खिलाफ हत्या और गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। आज बुधवार को थाना प्रभारी लहचूरा ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर अमोल और बालादीन को लाठी डंडों के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
