Search
Close this search box.

झांसी:तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो घायल, सीओ हरीमोहन सिंह की तत्परता ने बचाई जान

झांसी चिरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कर गुवा में ईको कार ने बाइक सवार में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जानकारी के मुताबिक अनंतराम कुशवाहा पुत्र उमराव कुशवाहा निवासी करगुवा बाइक पर अपने साथ रिश्तेदार को लेकर रोड क्रॉस कर रहे थे तभी मौठ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगते ही ईको कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया ।

गंभीर रूप से घायल रोड पर अचेत अवस्था में पड़े थे तभी मौके से गुजर रहे क्षेत्राधिकार मौठ हरिमोहन सिंह ने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवा कर घटना को देखा और देर ना करते हुए स्वयं ग्राम वासियों की मदद से घायलों को अपनी ही गाड़ी में बैठा कर चिरगांव समुदाय स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया वही इतनी दरिया दिली देखकर ग्राम वासी मोठ सीओ हरीमोहन सिंह के इस नेक काम की काफी प्रशंसा कर रहे हैं

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts