जोगियों की ढाणी मुर्राटा में शिव महापुराण कथा में श्रद्धा और भक्ति का संगम, नंदी और भस्मासुर प्रसंगों का किया गया वर्णन

राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के जोगियों की ढाणी मुर्राटा स्थित महादेव मंदिर पर चल रही शिव महापुराण कथा में मंगलवार को कथा आचार्य योगी कमलेश नाथ ने श्रद्धालुओं को भगवान नंदी, हनुमान, भस्मासुर व बारह ज्योतिर्लिंगों की कथाओं का भावपूर्ण वर्णन किया। उन्होंने बताया कि नंदी ने भगवान शिव की अखंड भक्ति की थी, जिससे प्रसन्न होकर शिव ने नंदी को अपना वाहन बना लिया। उन्होंने यह भी कहा कि अपने से बड़े-बुजुर्गों को हाथ जोड़कर प्रणाम करने से आशीर्वाद मिलता है और आध्यात्मिक उन्नति होती है। कथा के दौरान गाए गए भजनों पर महिला श्रद्धालुओं ने नृत्य किया और भोलेनाथ के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। कथा का समापन 7 अगस्त को पूर्णाहुति और भंडारे के साथ किया जाएगा।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts