भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत, वृक्षारोपण करके कई पौधे लगाए। एवं सभी से अपील की कि एक वृक्ष मां के नाम अवश्य लगे और उसकी सुरक्षा के भी इंतजाम करें ताकि समय पर पानी आदि दिया जा सके। एक_पेड़_मॉं_के_नाम वृक्षारोपण जन अभियान के तहत आज। जनपद में एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम में पत्रकारों ने भी लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा।
बेगराजपुर इंडस्ट्रियल एरिया में कमिश्नर ऋषिकेश भास्कर यशौद के साथ पत्रकार पवन अग्रवाल ,पत्रकार चांद खान ,पत्रकार सचिन जोहरी,पत्रकार वरुण शर्मा ,पत्रकार जफर इकबाल ने भी एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण किया। साथ में एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ,प्रदूषण अधिकारी अंकित सिंह ,एसडीएम खतौली अपूर्वा यादव ,एसडीएम सदर निकिता शर्मा भी मोजूद रही।