Search
Close this search box.

एकादशी के पर्व पर कचहरी में पत्रकारों ने बांटा मीठा शरबत सभी ने जमकर की पत्रकारों की प्रशंसा।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुज़फ्फरनगर। एकादशी के पर्व पर कचहरी में पत्रकारों ने बांटा मीठा शरबत सभी ने जमकर की पत्रकारों की प्रशंसा पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने किया शुभारंभ,

पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने भी की जमकर पत्रकारों की प्रशंसा,एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ,एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ,सिटी मजिस्ट्रेट विकास कस्यप व भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक, व्यापारी नेता संजय मिश्रा व पंकज जेन गांधी टेंट वालो ने फीता काटकर शुभारंभ किया। वही आज शरबत वितरण में वरिष्ठ पत्रकार संपादक मुजफ्फरनगर बुलेटिन अंकुर दुआ, समाचार प्लस प्रवेश मलिक, राकेश शर्मा बुलेटिन,ज़नता टीवी पवन अग्रवाल.पंकज बलियान इंडिया लाइव, आदेश सैनी HNN, वरुण शर्मा जनतंत्र, संदीप रंजन डीडी न्यूज, अंकित मित्तल जी न्यूज, सचिन जोहरी न्यूज 1 इंडिया, सचिन त्यागी भारत समाचार, समर ठाकुर सुदर्शन, मनीष चौहान हिंदुस्तान, विक्की राठी, अक्षय ठाकुर समाचार24, राधे कुमार NDTV, यश चौधरी हिंदी खबर, वासु प्रजापत टाइम्स ऑफ नाऊ, गोपी सैनी शाह टाइम्स, प्रवेश गोतम,भास्कर न्यूज़ विश्व मानव चांद खान, त्यागी जी देनिक जागरण, सुमित मलिक किसान, रॉबिन सिंघल , नवनीत शर्मा, शिवम जागिड़, विशेष कुमार, सतपाल सिंह सहित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व प्रिंट मीडिया के पत्रकार साथी मौजूद रहे। सभी ने तन मन धन से इस सामाजिक कार्य में सहयोग दिया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts