हिंदी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों का हुआ सम्मान

राजगढ़ (अलवर) कस्बे के बांदीकुई सड़क मार्ग स्थित संकल्प आईटीआई संस्थान में  हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर क्षेत्र के चुनिंदा पत्रकारों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि के साथ हुई। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राहुल दीक्षित ने पत्रकारों को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए कहा कि निर्भीक पत्रकार समाज को अच्छाई की ओर प्रेरित करते हैं और बुराइयों से अवगत कराते हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज सुधार के लिए अहम भूमिका निभाते हैं, अतः सभी को पत्रकारों का सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक अजय यादव, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा और अन्य अतिथियों ने पत्रकारों को पुष्प माला पहनाकर व प्रतीकस्वरूप कलम भेंट कर सम्मानित किया। सम्मान प्राप्त करने वालों में मन्नू शर्मा, अनिल कुमार गुप्ता, महेंद्र अवस्थी, हुकुमराज सहित कई पत्रकार शामिल रहे। कार्यक्रम के आयोजन से क्षेत्र में पत्रकारिता के प्रति सकारात्मक संदेश गया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts