राजगढ़ (अलवर)। कस्बे में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर एक निजी मैरिज होम में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न आयोजन किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश पोल से निकाली गई भव्य शोभायात्रा और आकर्षक झांकियों से हुई, जो मुख्य बाजारों से होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंची।
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले गंगाबाग चौराहे पर महात्मा ज्योतिबा राव फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके पश्चात मैरिज होम में आयोजित सम्मान समारोह में समाज के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सैनी समाज के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में समाज के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही और सभी ने महात्मा फुले के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।