राजगढ़ में भागवत कथा से पूर्व कलश यात्रा, भक्तिमय माहौल में उमड़ी श्रद्धा

राजगढ़ (अलवर)। नगर में आयोजित होने वाली भागवत कथा से पूर्व शनिवार को कलश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा मालाखेड़ा दरवाजे स्थित शीतला माता मंदिर से प्रारंभ होकर गणेश पोल, चौपड़ बाजार और मुख्य मार्गों से होती हुई कथा स्थल पर पहुंची। यात्रा में सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर भक्ति भाव के साथ भाग लिया। मंदिर परिसर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने शीतला माता दरबार में दर्शन कर पूजा अर्चना की और फिर यात्रा कथा स्थल की ओर अग्रसर हुई।

माता शीतला सेवा समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र दाधीच ने बताया कि कलश यात्रा का उद्देश्य धार्मिक वातावरण का सृजन करना और लोगों को भागवत कथा से जोड़ना है। कथा वाचक पंडित सुरेंद्र कुमार शास्त्री ने भागवत कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कथा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि जीवन की दिशा और उद्देश्य बताने वाली गीता समान वाणी है। कथा श्रवण से मनुष्य को भक्ति, ज्ञान और वैराग्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि कथा का वास्तविक लाभ तभी मिलता है जब इसके संदेश को जीवन और व्यवहार में उतारा जाए।

कथा श्रवण से जन्म-जन्मांतर के विकार नष्ट होते हैं और व्यक्ति का लौकिक एवं आध्यात्मिक उत्थान होता है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा के आयोजन से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और दुष्ट प्रवृत्तियों का नाश होता है।

इस अवसर पर लायन खेमसिंह आर्य, प्रीति विजय, प्रकाश दीक्षित, पार्षद रूपनारायण मीना, पार्षद सुनीता प्रजापत, लोकेश रावत, श्याम सुंदर विजय, बृजेंद्र मिश्रा, योगेश शर्मा, राहुल दीक्षित, अजय यादव, भारत भूषण भट्ट सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts