कलश यात्रा का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत.

बांदा। जनपद की पावन धरा पर परम पूज्य बागेश्वर धाम सरकार के मंगल आगमन के साथ ही समूचे क्षेत्र में भक्ति और अध्यात्म की एक नई लहर दौड़ गई है। श्री बालाजी की असीम कृपा से आयोजित इस भव्य महोत्सव के प्रथम चरण में आज नगर में एक ऐतिहासिक कलश यात्रा निकाली गई, जिसने बांदा के इतिहास में आस्था का एक नया अध्याय लिख दिया है। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी आयोजन समिति और कलश समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य पूर्ण रूप से सम्मिलित हुए।
इस भव्य कार्यक्रम के मुख्य आयोजक प्रवीण सिंह ने ने उत्साहपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि बांदा की धरती पर पूज्य सरकार का आगमन एक दिव्य चेतना का संचार है और इस हनुमंत कथा के माध्यम से जनपद में वास्तव में श्सनातन के प्रवीणश् का उदय हो रहा है। उन्होंने बताया कि रामलीला मैदान से प्रारंभ हुई यह कलश यात्रा बाकरगंज, पद्माकर चौराहा, बलखंडी नाका, महेश्वरी देवी चौराहा और अमर टाकीज चौराहा से होते हुए निकली, जिसमें हजारों माताओं-बहनों ने मंगल कलश धारण कर नगर की सुख-समृद्धि की कामना की। आस्था का यह विशाल जन-सैलाब नगर भ्रमण करते हुए अंततः राइफल क्लब मैदान पहुँचा, जहाँ इस भव्य कलश यात्रा का विधिवत समापन हुआ। यात्रा की पूर्णता के पश्चात राइफल क्लब मैदान में ही श्री बालाजी की कृपा से एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजक प्रवीण सिंह श्नेनश् एवं समस्त आयोजन समिति की देखरेख में आयोजित इस महाप्रसाद में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण किया और पूज्य सरकार के सानिध्य में खुद को धन्य महसूस किया। कलश यात्रा और भंडारे के इस सफल और भव्य आयोजन के उपरांत अब कल दिनांक 16 जनवरी से 20 जनवरी तक मवई बाईपास पर पूज्य बागेश्वर धाम सरकार के श्रीमुख से दिव्य हनुमंत कथा का प्रवाह होगा। इस पांच दिवसीय कथा के लिए मवई बाईपास पर विशाल पंडाल और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। आयोजक मंडल ने समस्त जनपदवासियों से अपील की है कि इस पावन कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts