Search
Close this search box.

पर्दे पर मुजफ्फरनगर का इतिहास दोहरायेगा ‘कालिया’

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुजफ्फरनगर पहले से ही काफी चर्चाओं में रहा हैं फिर चाहे क्राइम हो या फिर भाई चारा। मुजफ्फरनगर पर पूर्व में भी वेब सीरीज बन चुकी हैं। मुजफ्फरनगर पर अब कालिया हिन्दी फिल्म बनने जा रही हैं। सोमवार को आबकारी रोड स्थित रॉयल बैंकट हॉल में फिल्म निर्माता सलीम गौर ने अपनी पूरी टीम के साथ मीडिया सेंटर के पत्रकारों से वार्ता कर बताया कि 2025 में फरवरी माह में मुजफ्फरनगर में हो रहे क्राइम से बचने और उसकों रोकने की थीम पर आधारित हिन्दी फिल्म बनायेंगे। उन्होने बताया कि नफीस कालिया फिल्म की सूटिंग उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में होगी। फिल्म की कहानी को लेकर बताया कि कहानी मुजफ्फरनगर की सच्ची घटनाओं पर आधारित रहेगी। फिल्म की कहानी के आधार पर फिल्म समूचे देश में छा जाने का दावा किया हैं। सलीम गौर व प्रदीप मारू कोहिनूर फिल्मस व पीएम फिल्मस एन्टरटेनमेंट के बेनर तले फिल्म की शुरूआत की जायेगी। उन्होंने बताया कि फिल्म मुजफ्फरनगर पर बनाई जायेगी, जिसके चलते फिल्म के अधिकतर किरदार मुजफ्फरनगर से उठाये गये हैं। फिल्म की शुरूआत करने से पूर्व ही लेखक निर्माता-निदेशकों द्वारा प्रमोशन के लिए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने का प्रयास किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म के माध्यम से लोगों को क्राइम से दूर करने के लिए प्रेरित किया जायेगा, जिससे मुजफ्फरनगर के साथ साथ अन्य जनपदों में भी लोग क्राइम के प्रति जागरूक हो सके और बढते क्राइम के ग्राफ को रोकने में सहायता मिल सके। पत्रकार वार्ता में राजस्थान से आये कलाकारों द्वारा भी फिल्म को शुरू होने से पूर्व ही हिट होने का दावा किया गया हैं। इस दौरान सलीम गौर, प्रदीप मारू, सारा खान, आशू कपूर मौजूद रहे।।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts