‘इमरजेंसी’ को डायरेक्ट करने पर पछताईं कंगना रनौत.

कंगना रनौत अपने बयानों के साथ-साथ अपनी फिल्मों को लेकर भी हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को प्रमोट करती हुई नजर आ रही हैं. इस फिल्म में लीड किरदार निभाने के साथ-साथ कंगना रनौत ने ‘इमरजेंसी’ को डायरेक्ट भी किया है. हाल ही में कंगना ने फिल्म को लेकर चल रहे विवाद को लेकर खुलकर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया है कि फिल्म को बनाने के दौरान उन्हें किस-किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा.

कंगना रनौत ने कहा कि जब सीबीएफसी ने इसे महीनों तक सर्टिफाई नहीं किया था, तब वो फिल्म की रिलीज में देरी की वजह से डरी हुई थीं. कंगना ने कहा, “मुझे लगा कि इसे थिटएर में रिलीज करने का फैसला गलत था. मुझे इसे ओटीटी पर बेहतर डील मिल सकती थी. मुझे भी तब सेंसरशिप से नहीं गुजरना पड़ता.” कंगना की माने तो CBFC बार-बार फिल्म के अच्छे सीन्स को हटाता जा रहा था. लेकिन उनकी बातें माननी पड़ती हैं, तभी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो पाती है.

इमरजेंसी के डायरेक्शन पर बोलीं कंगना रनौत

एक्ट्रेस से डायरेक्टर बनी कंगना रनौत ने बताया कि उन्होंने फिल्म बनाते वक्त कई गलत ऑप्शन चुने. कंगना ने बताया, “मुझे लगा कि मैंने कई लेवल पर गलत ऑप्शन चुने हैं. सबसे पहले, इस फिल्म का डायरेक्शन करने की चाहत. मैंने ये मान लिया कि भले ही हमारे यहां कांग्रेस सरकार नहीं है… मैंने पहले फिल्म किस्सा कुर्सी का के बारे में बात की थी. उस फिल्म को आज तक किसी ने नहीं देखा है और बाद में उन्होंने सारे प्रिंट जला दिये. इसके अलावा, किसी ने भी श्रीमती गांधी के बारे में फिल्में नहीं बनाईं. इमरजेंसी देखकर आज की पीढ़ी ये सोचकर हैरान हो जाएगी कि वो ऐसी कैसे हो गईं. आख़िरकार, वह तीन बार पीएम बनीं. मैंने चीजों को कम आंका और सोचा कि इमरजेंसी पर फिल्म बनाकर मैं बच जाऊंगा.”

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts