मुंबई:कंगना रनौत ने मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित पाली हिल में अपना बंगला बेच दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कभी विवादों में रहा यह बंगला 32 करोड़ रुपये में बिका है। बता दें कि कंगना ने यह बंगला 2017 में 20.7 करोड़ रुपये में खरीदा था।2022 में उन्होंने इसी प्रॉपर्टी पर ICICI बैंक से 27 करोड़ रुपये का लोन भी लिया था.
यह बंगला कंगना के प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स का ऑफिस था। पिछले महीने, ‘कोड एस्टेट’ नाम के एक यूट्यूब पेज ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें एक प्रोडक्शन हाउस के ऑफिस को बिक्री के लिए दिखाया गया था। हालांकि, वीडियो में प्रोडक्शन हाउस या उसके मालिक का नाम नहीं बताया गया था, लेकिन वीडियो में इस्तेमाल की गई तस्वीरों और फुटेज से साफ पता चल रहा था कि यह कंगना का ऑफिस है.
इसके बाद खबरें आईं कि यह बंगला कंगना का है। अब खबरों की मानें तो यह सौदा पूरा हो चुका है। हालांकि, यह बंगला किसने खरीदा है, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि कंगना ने अपने कर्ज को चुकाने और हिमाचल प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र और दिल्ली में अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने के लिए यह बंगला बेचा है.
बता दें कि 2020 में, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने इसी बंगले में अवैध निर्माण का आरोप लगाया था। सितंबर 2020 में, BMC ने बांद्रा में कंगना के ऑफिस के कुछ हिस्सों को तोड़ दिया था।
हालांकि, 9 सितंबर को बॉम्बे हाईकोर्ट के स्टे ऑर्डर के बाद तोड़फोड़ रोक दी गई थी। कंगना ने बीएमसी के खिलाफ केस दर्ज कराया था और नुकसान के लिए 2 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा था, लेकिन मई 2023 में उन्होंने यह केस वापस ले लिया था.
कंगना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। पहले यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिलने में देरी के कारण फिल्म की रिलीज टाल दी गई है.
यह फिल्म 1975 में भारत में लगे आपातकाल पर आधारित है और इसमें इंदिरा गांधी के जीवन को भी दिखाया गया है। फिल्म को लेकर कई सिख संगठन विरोध कर रहे हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) और अकाल तख्त ने फिल्म पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। इस बीच, कंगना जल्द ही फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा कर सकती हैं.