राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम काली पहाड़ी निवासी नितिन शर्मा की बेटी कनिष्का शर्मा ने विषम परिस्थितियों के बावजूद माध्यमिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 93.67 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। बुधवार को आए परीक्षा परिणाम में कनिष्का की इस सफलता से न केवल परिवार, बल्कि पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। उसने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने दिवंगत बाबा भगवान सहाय शर्मा, पिता नितिन शर्मा, गुरुजनों और परिजनों को दिया है। सीमित संसाधनों और चुनौतियों से जूझते हुए भी कनिष्का ने पढ़ाई में कभी समझौता नहीं किया और कड़ी मेहनत के दम पर यह सफलता प्राप्त की। उसकी लगन और संघर्षशीलता ने यह साबित कर दिया कि मजबूत इरादों के साथ कोई भी मंज़िल पाना संभव है। कनिष्का का सपना प्रशासनिक सेवा में जाने का है और वह अब इसी दिशा में आगे बढ़ने के लिए संकल्पित है। उसकी इस सफलता ने अन्य ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का कार्य किया है। पूरे क्षेत्र में कनिष्का की इस उपलब्धि की सराहना की जा रही है।

















