कन्नौज जिले के सौरिख क्षेत्र के ग्राम निजामपुर में एक दुखद घटना सामने आई है। गांव निवासी सुबोध कुमार सिंह, जो अपनी बेटी की शादी की तैयारियों में जुटे थे, का मोटरसाइकिल दुर्घटना में निधन हो गया।

10 दिसंबर को बेटी की डोली उठने की तैयारी थी, लेकिन परिवार में मातम छा गया जब उसी दिन सुबोध कुमार की अर्थी उठानी पड़ी। सुबोध कुमार पास के कस्बा राजपुर से शादी का सामान लेने गए थे। लौटते समय तेज रफ्तार में आ रही एक मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से उनका पैर बुरी तरह फट गया और छाती पर गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने उन्हें फर्स्ट-एड के लिए राजपुर पहुंचाया और फिर 100 शैया अस्पताल छिबरामऊ ले जाया गया। वहां से कन्नौज जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर मारने वाले मोटरसाइकिल सवार ने काफी शराब पी रखी थी और उसके साथ दो अन्य लोग भी थे। टक्कर के बाद इन लोगों ने सुबोध कुमार के साथ मारपीट की। जब स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, तो आरोपी अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भाग निकले। मोटरसाइकिल खरगपुर गांव के रहने वालों की बताई जा रही है। इस घटना से गांव में शोक की लहर है।