ऋषिकेश,थाना मुनि की रेती क्षेत्र के पूर्णानंद घाट पर गंगा स्नान के दौरान हरियाणा का एक कांवड़ यात्री डूबने लगा। जिसे मौके पर तैनात रेस्क्यू टीमों ने सकुशल बाहर निकाल लिया।सोमवार को सुबह करीब 10 बजे आठ कांवड़ यात्रियों का एक दल जानकी सेतु के समीप पूर्णानंद घाट पर गंगा स्नान के लिए पहुंचा।इस दौरान एक कांवड़ यात्री गंगा के तेज बहाव की चपेट में आकर नदी में बहने लगा। जिसे मौके पर तैनात जल पुलिस व आपदा राहत दल के जवानों ने सकुशल रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया। रेस्क्यू किए गए कांवड़िए की पहचान अजय कुमार (22) पुत्र ईश्वर सिंह निवासी कुंबा, हिसार, हरियाणा के रूप में की गई है। रेस्क्यू टीम में राजेंद्र सिंह, ज्ञान सिंह, पुष्कर सिंह, महेंद्र चौधरी शामिल रहे।