KBC 17 :कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 का मंच हमेशा की तरह रोमांच और ज्ञान से भरपूर रहा। हाल ही में प्रसारित हुए एपिसोड में दिल्ली की रहने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर मानसी शर्मा हॉटसीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठीं। आत्मविश्वास और तेजी से सही जवाब देते हुए मानसी ने 25 लाख रुपये की राशि जीत ली। लेकिन जैसे ही वह 50 लाख रुपये के प्रश्न तक पहुंचीं, उनकी परीक्षा और कठिन हो गई। बिग बी ने उनसे एक ऐसा सवाल पूछा, जिसने उन्हें गहरे सोच में डाल दिया। लंबा समय लेने और सभी संभावनाओं पर विचार करने के बाद मानसी ने यह महसूस किया कि वह निश्चित तौर पर जवाब नहीं जानतीं। उन्होंने समझदारी दिखाते हुए गेम से क्विट करने का फैसला किया।
मानसी के क्विट करने के बाद अमिताभ बच्चन ने सवाल का सही उत्तर दर्शकों को बताया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि यह प्रश्न वास्तव में बेहद कठिन था। मानसी का यह सफर भले ही 50 लाख रुपये पर थम गया हो, लेकिन उन्होंने 25 लाख रुपये जीतकर अपने परिवार और खुद के लिए एक यादगार पल बना लिया। उनके आत्मविश्वास और शांत स्वभाव की सराहना शो के दर्शकों ने खूब की।
कौन बनेगा करोड़पति का यह सीजन दर्शकों को लगातार ज्ञानवर्धक और चुनौतीपूर्ण प्रश्नों से रूबरू करा रहा है। मानसी शर्मा जैसे युवा प्रतिभागी यह साबित कर रहे हैं कि अगर हिम्मत और लगन हो, तो इस शो में सफलता जरूर मिलती है। हालांकि, हर पड़ाव पर भाग्य और ज्ञान दोनों की भूमिका अहम रहती है। अब दर्शकों के मन में यही सवाल है कि आखिर 50 लाख रुपये का वह कठिन सवाल क्या था, और क्या वे उसका जवाब दे पाते? यही इस शो की असली खूबी है, जो दर्शकों को अंत तक जोड़े रखती है।