Search
Close this search box.

करते रहो योग ,शरीर रहेगा निरोग योग अमूल्य उपहार:गौरव टिकेत।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

शाहपुर। रघुवंशी आर्चरी शोरो में ग्रामीण व आर्चरी खिलाड़ियों ने उत्साह पूर्वक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौरव टिकेत ने उपस्थित नई पीढ़ी को योग से होने वाले लाभ के बारे में समझाया। क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए । गांव शोरों में रघुवंशी आर्चरी के संचालक व तीरंदाजी महासंघ के जिला अध्यक्ष विपिन बालियान के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। योग क्रियाएं आचार्य मास्टर रामपाल सिंह ने ग्रामीणों व आर्चरी व कबड्डी खिलाड़ियों को योग की अनेक क्रियाएं जैसे आसन, प्राणायाम, साधना, ध्यान, व प्रार्थना आदि कराकर उनके लाभ के बारे में विस्तार से समझाया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में बोलते हुए चौधरी गौरव टिकेत ने बताया कि हमारे पूर्वज ऋषि मुनियो ने योग की खोज कर हमें विरासत में एक अनमोल उपहार दिया है। योग क्रियाएं करने से शरीर स्वस्थ व बलवान बनता है योग का महत्व आज पूरी दुनिया ने समझा है अन्य देशों में भी योग को अपनाकर अपने जीवन शैली में बदलाव ला रहे हैं।

बिना दवाई के रोगों से मुक्ति पाने का एकमात्र उपाय योग साधना है। उन्होंने युवाओं से मुखातिब होकर कहा कि भारतवर्ष की 65% आबादी 35 वर्ष से कम आयु के युवा है युवाओं को पूर्वजों द्वारा दिए गए इस योग रूपी उपहार को अपने जीवन शैली में उतारकर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए इस अवसर पर प्रधान करणवीर सिंह , भाकियू ग्राम अध्यक्ष विकास बालियान, राजेंद्र सिंह, रतन सिंह, बलिंदर सिंह, प्रमोद कुमार, देवेंद्र कुमार ,राहुल ,बबलू चौधरी आदि सहित सैकड़ो ग्रामीण आर्चरी एवं कबड्डी के खिलाड़ी उपस्थित रहे।वही शाहपुर कन्या इण्टर कॉलेज में प्रबंधक अरविंद गुप्ता के सानिध्य में योग दिवस मनाया गया। कालेज प्रबंधक अरबिंद गुप्ता ने योग के बारे में विस्तार से समझाया। इस दौरान आदेश सैनी, उषा अस्थाना, रिंकी, शिवानी, ललिता आदि मौजूद रही। ग्राम दिनकरपुर में भाजपा शाहपुर मंडल द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया जिसमे मंडल अध्यक्ष ड्रा मुनीश त्यागी के सानिध्य में भाजपा कार्यकर्ताओं ने योग किया इस अवसर पर डॉ अरविंद त्यागी, महामंत्री नीटू सैनी, महामंत्री नवदीप मित्तल ,मांगेराम सैनी ,राजेश गोयल, अमित कुमार आदि लोग मौजूद रहे

 

 

गांव शोरों में योग दिवस पर योग करते भाकियू के वरिष्ठ नेता गौरव टिकेत व अन्य।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts