Search
Close this search box.

पैसा रखें तैयार ! अगले हफ्ते बाजार में आ रहे तीन-तीन IPO

इस हफ्ते 3 शुरुआती सार्वजनिक ऑफर यानी IPO शेयर बाजार में लिस्टिंग के लिए खुले रहेंगे. इनमें इंडेंगाइन लिमिटेड, टीबीओ टेक लिमिटेड और आधार हाउसिंग फाइनेंस शामिल हैं.प्रत्येक आईपीओ में न्यूनतम निवेश ₹14,720 होगा.इंडेंगाइन लिमिटेड इस आईपीओ के जरिए 1,841.76 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी 760 करोड़ रुपये के 16,814,159 नए शेयर जारी करेगी. वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए 1,081.76 करोड़ रुपये के 23,932,732 शेयर बेचेंगे.

खुदरा निवेशक इस आईपीओ के लिए 6 मई से 8 मई तक बोली लगा सकेंगे. 13 मई को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर सूचीबद्ध होंगे.

खुदरा निवेशक अधिकतम 429 शेयरों के लिए लगा सकते हैं बोली

इंडेंगाइन लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹430-₹452 तय किया है. खुदरा निवेशक न्यूनतम एक लॉट यानी 33 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹452 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको ₹14,916 का निवेश करना होगा.वहीं, खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 429 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को ऊपरी मूल्य बैंड के अनुसार ₹193,908 का निवेश करना होगा.

ग्रे मार्केट में इंडिजेन लिमिटेड का प्रीमियम 58.19% है

आईपीओ खुलने से पहले ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 58.19% यानी ₹263 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गए थे. ऐसे में ₹452 के ऊपरी प्राइस बैंड के मुताबिक यह ₹715 पर लिस्ट हो सकता है. हालांकि, यह सिर्फ एक अनुमान है, किसी शेयर की लिस्टिंग कीमत ग्रे मार्केट कीमत से काफी अलग होती है.

TBO Tech Limited

टीबीओ टेक लिमिटेड इस आईपीओ के जरिए 1,550.81 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹400 करोड़ के 4,347,826 फ्रेश शेयर जारी करेगी. वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए 1,550.81 करोड़ रुपये के 16,856,623 शेयर बेचेंगे,

खुदरा निवेशक इस आईपीओ के लिए 8 मई से 10 मई तक बोली लगा सकेंगे. कंपनी के शेयर 15 मई को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर सूचीबद्ध होंगे.

Aadhaar Housing Finance

आधार हाउसिंग फाइनेंस इस आईपीओ के जरिए 3,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी 1,000 करोड़ रुपये के 31,746,032 नए शेयर जारी करेगी. वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए 2,000 करोड़ रुपये के 63,492,063 शेयर बेचेंगे.खुदरा निवेशक इस आईपीओ के 8 मई से 10 मई तक बोली लगा सकेंगे. कंपनी के शेयर 15 मई को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होंगे.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts