कमरे या घर को खूबसूरत बनाने के लिए पर्दो का चुनाव करते समय ध्यान रखें ये बातें

पर्दो से कमरों की खूबसूरती में चार चांद लग जाते है। अगर कमरो और घर के हिसाब से सही कलर और सही पर्दे का चुनाव किया जाए तो साधारण सा कमरा भी आलिशान और खूबसूरत नजर आने लगता है। वहीं अगर पर्दे न लगे हो तो अधूरापन लगता है।परफेक्ट पर्दे के लिए कलर, प्रिंट से लेकर फैब्रिक की क्वालिटी पर भी ध्यान देने की जरुत होती है। वहीं ड्राइंग रुप में किस तरह के पर्दे लगाने और बेडरुम में किस तरह के लगाने है इस पर ध्यान देने की खास जरुरत होती है।

 

पर्दे का फैब्रिक का चुनाव करते समय ध्यान रहे कि भारी भरकम फैब्रिक वाला पर्दा पारंपरिक सजावट वाले कमरे में अच्छा लगता है, वहीं कमरे को मॉर्डन लुक देना चाहती हैं तो पर्दे का फैब्रिक पारदर्शी या हल्का ही चुनें।

 

अगर फेवरेट कलर ब्लू है तो पर्दो का रंग ब्लू चुन लिया। पर क्या आप ब्लू पर्दा आपके घर और कमरे की सजावट से मैच हो रहा है। घर और कमरे की सजावट में अपने फेवरेट कलर की जगह घर में इस्तेमाल होने वाले फर्निशिंग के अन्य सामान से मैच होने वाला कलर होना चाहिए। चाहे वो दीवार से मैच होता हुआ कलर हो या फर्नीचर पर लगे कवर से। वहीं अगर डिजाइन की बात करें तो दीवार और फर्नीचर के कॉन्ट्रास्ट वाले रंगो का पर्दा लगाएं।

 

अगर आपको कमरे में फर्निशिंग से जुड़ा सारा सामान सॉलिड रंग में है, तो प्रिंटेड पर्दो का चुनाव करें और अगर फर्निशिंग का सारा सामना प्रिटेंड पैर्टन में हो तो पर्दे सॉलिड रंग के चुनें।

अगर पर्दो की लंबाई की बात करें तो घर को आकर्षक लुक देने के लिए आप थोड़ा लंबा पर्दा खरीदें। विंडो के लिए फुल लेंथ और थोड़ी कम लंबाई वाले पर्दे भी लगा सकती हैं। अगर आपका घर छोटा है तो पर्दो के रॉड को हमेशा ऊंचा लगाएं या सीलिंग के पास लगाएं। ऐसा करने से कमरा बड़ा नजर आएगा।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts