Search
Close this search box.

केशव प्रसाद मौर्यः अखिलेश, गांधी परिवार के दरबारी, बोले- ‘राहुल की जाति

लोकसभा में मंगलवार को उस समय हंगामा हो गया जब बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने जातिगत गणना के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया. ठाकुर ने कहा, “जिसकी जाति का पता नहीं है, वह जातिगत गणना की बात कर रहे हैं.” हालांकि अनुराग ठाकुर के इस बयान पर राहुल गांधी को अखिलेश यादव का साथ मिला और वह फिर जो नोक-झोक हुई उसकी चर्चा पूरे दिन हुई.अनुराग ठाकुर के ‘जाति’ संबंधी टिप्पणी पर पलटवार करते हुए विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है, मेरी बेइज्जती की है, लेकिन मुझे इनसे माफी भी नहीं चाहिए. मुझे इसकी जरूरत नहीं है. आप मुझे जितना चाहें अपमानित कर सकते हैं, लेकिन आपको यह नहीं भूलना चाहिए कि हम संसद में जाति जनगणना विधेयक पारित कराएंगे.”

अनुराग ठाकुर के बयान पर सपा सांसद अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि आप किसी की जाति कैसे पूछ सकते हैं? आप किसी की जाति नहीं पूछ सकते. अखिलेश यादव जब यह बयान संसद में दे रहे थे उस वक्त उनके तेवर काफी तल्ख थे. लेकिन अब उनके इस बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है.

डिप्टी सीएम का पलटवार

केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए कहा, ‘कांग्रेस के मोहरा सपा बहादुर अखिलेश यादव जिस तरह राहुल गांधी की जाति पूछने पर उखड़े, उससे वह नेता कम, बल्कि गांधी परिवार के दरबारी ज़्यादा लगे. 2027 में 2017 दोहरायेंगे.हंगामे के बीच राहुल गांधी ने कहा, “इस देश में जो भी दलितों के लिए बोलता है, उनके लिए लड़ता है, उसे दूसरों से गालियां खानी पड़ती हैं. मैं सारी गालियां खुशी-खुशी खा लूंगा. महाभारत में अर्जुन की तरह मैं केवल मछली की आंख देख रहा हूं. हम जाति जनगणना कराएंगे. आप मुझे जितनी चाहें उतनी गालियां दे सकते हैं.”

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts