खैरथल: थाना अधिकारी दिनेश कुमार मीणा ने बताया कि महेंद्र सिंह पुत्र बनवारी लाल निवासी पतलिया ने मामला दर्ज कराया है कि उनका भतीजा हितेश सिंह, जो 22 साल का था, खेत पर पानी देने के लिए गया था। जब उसने स्टार को स्टार्ट किया, तो बिजली का करंट लगने के कारण वह बेहोश हो गया। महेंद्र सिंह भी किसी कार्य से खेत पर गए और उन्हें बेहोश हालत में हितेश मिला। तुरंत ही उसे खैरथल सैटेलाइट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

















