Search
Close this search box.

खतौली सम्पूर्ण समाधान दिवस: जिलाधिकारी ने की त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश

मुज़फ्फरनगर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में तहसील खतौली में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यतः राजस्व, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, राशन कार्ड और चकबंदी से संबंधित समस्याओं पर ध्यान केंद्रित किया गया।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकारियों ने जनता की समस्याओं को गहराई से सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी शिकायतों की मौके पर निष्पक्ष जांच की जाए, और समय सीमा के भीतर सभी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाए।विशेष रूप से महिला अपराध से संबंधित शिकायतों की जांच प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश भी दिए गए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी खतौली, क्षेत्राधिकारी खतौली, तहसीलदार खतौली और पुलिस-प्रशासन के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts