औरैया : मकर संक्रांति पर खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन

औरैया में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर शहर के ब्लॉक गेट पर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पुरवार पोरवाल महासभा के जिला अध्यक्ष शिवकुमार पुरवार ने भगवान की आरती और पूजा अर्चना से की। इसके बाद खिचड़ी वितरण शुरू हुआ, जिसमें व्यापार मंडल के पदाधिकारी और सदस्य सक्रिय रूप से शामिल हुए। राहगीरों ने प्रसाद के रूप में खिचड़ी ग्रहण की।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विनय पुरवार, गिरीश पुरवार, उमेश चंद्र बिश्नोई, राघवेंद्र पोरवाल, दीपू कुमार, विवेक पुरवार, अभय लक्ष्य और अन्य लोग मौजूद रहे। इसी दौरान सदर बाजार में भी खिचड़ी और चाय का वितरण किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं और राहगीरों ने प्रसाद लिया।

इसके अतिरिक्त, इटावा रोड स्थित नायरा पेट्रोल पंप पर समाजसेवी बुजुर्ग महिला शांति वर्मा ने मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया और खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में कमल वर्मा, प्रतीक वर्मा, देव वर्मा, अनिल पाल, आलोक चतुर्वेदी, विनीता, अंकित पाल, प्रशांत वर्मा, अजय तिवारी, लाला शर्मा, रोहित शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts