मुजफ्फरनगर पुलिस ने कार बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले मुख्य अभियुक्त और KIA शोरूम मैनेजर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी खतौली रामआशीष यादव के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी मंसूरपुर सुभाष अत्री के नेतृत्व में यह सफलता मिली।

मंसूरपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दौलतपुर-मनव्वरपुर रजवाहे के पास से KIA शोरूम मैनेजर जुहैब हसन खान को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर 55 लाख रुपये (20 लाख रुपये नगद व 35 लाख रुपये बैंक खातों में फ्रीज) और 3 कार बरामद की गईं।
मंसूरपुर थाना क्षेत्र के बेगराजपुर में स्थित KIA कार शोरूम में मैनेजर जुहैब हसन खान ने अपने पिता इफ्तिखार हसन खान और अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर ग्राहकों से नई कार की बुकिंग और पुरानी कार एक्सचेंज के नाम पर धोखाधड़ी की थी। ग्राहकों को फर्जी रसीद देकर उनके पैसे हड़प लिए गए।
पुलिस ने इस मामले में कई शिकायतों के आधार पर अभियोग दर्ज किया था। पहले ही मुख्य आरोपी के पिता इफ्तिखार हसन खान समेत शोरूम के कई कर्मचारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। अब मुख्य आरोपी जुहैब हसन खान की गिरफ्तारी के साथ इस धोखाधड़ी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मंसूरपुर पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।

















