चैलेंजर ट्रॉफी में केकेआर की धमाकेदार जीत, शुभम तोमर बने मैन ऑफ द मैच

बुढ़ाना। कस्बे के विज्ञाना रोड स्थित एमआई क्रिकेट अकैडमी ग्राउंड पर आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार का दिन रोमांच से भरपूर रहा। राइजिंग स्टार और केकेआर के बीच खेले गए इस मुकाबले को देखने के लिए सुबह से ही दर्शकों की भारी भीड़ मैदान पर जुट गई। ग्राउंड चारों ओर से खचाखच भरा दिखाई दिया और हर चौके-छक्के पर तालियों की गूंज सुनाई देती रही।

टॉस जीतकर केकेआर टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। टीम की ओर से शुभम तोमर ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए 20 गेंदों में 3 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 53 रन बनाए। इसके अलावा सलमान राणा ने 13 रन, आदिल अब्बासी ने 33 रन, जिशान अंसारी ने 18 रन, जावेद खान ने 13 रन सहित अन्य खिलाड़ियों ने भी अहम योगदान दिया, जिससे टीम मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई और 20 ओवर खेलते हुए सिर्फ 87 रन पर सिमट गई। टीम का कोई भी बल्लेबाज प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सका और लगातार विकेट गंवाते हुए पवेलियन लौटता गया। इस तरह मुकाबला एकतरफा रहा और जीत केकेआर के नाम रही।

मैच के बाद शानदार बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी के लिए शुभम तोमर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts