आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ऐतिहासिक जीत के बाद न सिर्फ विराट कोहली को शोहरत और पुरस्कार मिले, बल्कि उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की भी किस्मत चमक उठी है। अनुष्का, जो हाल ही में दूसरी बार मां बनी हैं, कोहली की इस बड़ी उपलब्धि के बाद सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट की ब्रांड वैल्यू और आईपीएल बोनस में इजाफे के चलते उनके पारिवारिक इन्वेस्टमेंट और नेटवर्थ में भी बढ़ोत्तरी हुई है। अनुष्का पहले से ही ब्रांड एंडोर्समेंट, फिल्मों और अपने प्रोडक्शन हाउस ‘क्लीन स्लेट फिल्म्ज़’ से मोटी कमाई करती रही हैं। अब विराट की जीत ने उनके संयुक्त ब्रांड की वैल्यू को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। जानकारी के अनुसार, अनुष्का की नेटवर्थ अब करीब 300 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुकी है। विराट-अनुष्का अब देश के सबसे पावरफुल सेलेब कपल्स में शामिल हो गए हैं।
