बिग बॉस ओटीटी 3 में शुरुआत से कंटेस्टेंट अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच अनबन देखने को मिल रही है। दोनों के बीच अब तक कई मौकों पर अनबन हो चुकी है। वहीं, हाल ही में विशाल ने अरमान की पत्नी कृतिका को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि सोशल मीडिया पर चर्चा बटोर रहे हैं।विशाल पांडे और अरमान मलिक के बीच झगड़े बढ़ते जा रहे हैं। कुछ दिनों पहले अरमान ने विशाल को मच्छर नाम दिया, जिसे लेकर दोनों के बीच बहसबाजी भी हुई।
विशाल पांडे ने अब अरमान मलिक को चुगली वाली आंटी कहा। यहा तर तो ठीक था, लेकिन उन्होंने कृतिका मलिक को लेकर कह दिया कि उन्हें भाभी पसंद हैं, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनका मजाक भी बन रहा है। दरअसल, बिग बॉस ओटीटी 3 के हालिया एपिसोड में किसी बात को लेकर अरमान मलिक से विशाल पांडे का झगड़ा हो जाता है।
विशाल को पसंद है भाभी
गुस्से से तमतमाए विशाल पांडे अपना गुस्सा जाहिर करते हुए अरमान मलिक को लेकर कहते हैं कि वो चुगली वाली आंटी हैं। मैं सिर्फ कृतिका भाभी के लिए वहां बैठता हूं, मुझे वो अच्छी लगती हैं। मुझे भाभी पसंद हैं। यहां विशाल का मतलब था कि उन्हें कृतिका का नेचर पसंद है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनका मजाक बन गया।
बिग बॉस में हुए नॉमिनेशन Nominations in Big Boss
बिग बॉस ओटीटी 3 के लेटेस्ट नॉमिनेशन की बात करें, तो इस बार घर से बेघर होने के लिए 6 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं। इनमें चंद्रिका दीक्षित, मुनिषा खटवानी, विशाल पांडे, पौलोमी दास, शिवानी कुमारी और नैजी का नाम शामिल है। अब देखते हैं दूसरे हफ्ते में शो से कौन एलिमिनेट होता है। बीते हफ्ते बिग बॉस ओटीटी 3 से पायल मलिक बाहर हुई हैं। वहीं, मिड वीक एविक्शन में हरियाणा के बॉक्सर नीरज गोयत बाहर हुए थे।