लखनऊ के इकाना स्टेडियम में विराट कोहली का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। आईपीएल के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आमने-सामने थीं, लेकिन दर्शकों का दिल सिर्फ “किंग कोहली” के लिए धड़क रहा था। स्टेडियम में करीब 90% फैंस सिर्फ विराट कोहली को सपोर्ट करने पहुंचे। जैसे ही कोहली मैदान पर उतरे, स्टेडियम “कोहली-कोहली” के नारों से गूंज उठा। हालात ऐसे हो गए कि भीड़ पर काबू पाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ानी पड़ी। मैदान में विराट की मौजूदगी ने माहौल को पूरी तरह RCBमय बना दिया।

















